बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की आने वाली फिल्म खुफिया का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म खुफिया में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी की अहम भूमिका है। विशाल भारद्वाज निर्मित इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। 0.47 सेकेंड के इस टीजर में फिल्म के सभी किरदारों की पहली झलक देखने को मिलती है, जिसमें सभी किरदार सस्पेंस से भरपूर दिखाए गए हैं। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा,जो रहस्य बना हुआ है, उसके बारे में हम सिर्फ यही बता सकते हैं कि हम जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आएंगे। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। फिल्म खुफिया रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व चीफ अमर भूषण की नॉवेल ‘एस्केप टू नो वेयर’ पर आधारित है। यह एक ऐसे स्पाई की कहानी है जिसे एक बहुत बड़ा मिशन सौंपा जाता है। तब्बू ने कहा, एक अभिनेत्री के रूप में, मैं हमेशा अलग-अलग कहानियों और कथाओं का हिस्सा बनना चाहती हूं। नेटफ्लिक्स के खुफिया में मैं जिस किरदार को निभा रही हूं, उसके साथ मैं एक बहुत ही अलग कहानी का पता लगाने के लिए बेहद भाग्यशाली रही हूं।
Related Articles
चीजें पहले जैसी नहीं होंगी : छाया वोरा
Spread the loveमुंबई। टीवी शो 'शुभारंभ' में नजर आने वालीं अभिनेत्री छाया वोरा का कहना है कि कोरोना संकट के बीच उन्होंने शूटिंग करने को बहुत याद किया है लेकिन वह अभी भी बाहर जाकर सेट पर काम करने को लेकर डरी हुई हैं। छाया ने कहा, "यह अच्छा है कि शूटिंग जल्द ही फिर […]
अर्जुन रामपाल ने बेटे अरिक के साथ की तस्वीर की शेयर
Spread the loveऐक्टर अर्जुन रामपाल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अर्जुन रामपाल अक्सर अपने फैंस को अपडेट रखने के लिए अपने से जुड़े विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब ऐक्टर ने अपनी गर्लफ्रेड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अपने बेटे अरिक के साथ की […]
एशले ग्राहम ने इथियोपिया के पहले सम्राट पर रखा बेटे का नाम
Spread the loveलॉस एंजेलिस लोकप्रिय मॉडल एशले ग्राहम और उनके पति जस्टिन इर्विन ने अपने नवजात शिशु का नाम इसाक मेनेलिक जियोवान्नी इर्विन रखा है। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय मॉडल और उनके पति ने एशले के पोडकास्ट 'प्रिटी बिग डील विद एशले ग्राहम' के माध्यम से अपने नवजात शिशु के […]