खेल

IND vs SL : श्रीलंका के ये खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के लिए बड़ा खतरा, इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की टीम को

Spread the love

 नई दिल्ली 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज मंगलवार (3 जनवरी) से शुरू होगी। श्रीलंका की टीम भारत पहुंच चुकी है। टी20 सीरीज में श्रीलंका के सामने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवाओं से भरी टीम खेलने उतरेगी। लेकिन इन्हें हल्के में लेने की गलती श्रीलंका की टीम नहीं करेगी, क्योंकि इस टीम में कई मैच विनर मौजूद हैं। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत को श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों से सतर्क रहने की सलाह दी है, जोकि मेजबान टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। 

जनवरी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि सूर्यकुमार को उपकप्तान बनाया गया है।  स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से इरफान पठान ने कहा कि श्रीलंका खराब टीम नहीं है और भारत को श्रीलंका के खिलाफ सावधान रहना होगा। इरफान पठान ने कहा, ''श्रीलंका खराब टीम नहीं है। हम जानते हैं उन्होंने एशिया कप में क्या किया। उन्होंने वास्तव में किया। हमें सावधान रहना होगा।''
 
पठान ने उन खिलाड़ियों के नाम बताए जो श्रीलंका के लिए मैच विनर होंगे और भारत के लिए खतरा बन सकते हैं। कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, महेश ठीकशाना और कप्तान दासुन शनाका सीरीज के दौरान भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा, जिनके पास तेज रफ्तार है, महीश तीक्षणा- ये चार से पांच खिलाड़ी वास्तव में खतरा बन सकते हैं। उनके कप्तान दासुन शनाका, मुझे वह पसंद है, वह निडर है।''

श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20I टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।