राजनीती

जनता का मूड भांपने आकांक्षा पेटी पहुंचेगी पब्लिक के बीच

Spread the love

 भोपाल

मप्र की सत्ता में पांचवी बार बने रहने के लिए बीजेपी कल से जनआशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेगी। प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों से शुरू होने वाली यात्राओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी रवाना करेंगे।
पब्लिक का मूड भांपने के लिए बीजेपी ने सभी रथों के लिए आकांक्षा पेटियां भी बनवाईं हैं। इन पेटियों में आम नागरिक अपने विचार, सुझाव और मन की बात पोस्टकार्ड पर लिखकर डाल सकेंगे। जनआशीर्वाद यात्रा का रथ पहुंचने से पहले यह पेटी पब्लिक के बीच रखवाई जाएगी। सुझाव, विचार और मन की बात लिखने के लिए पोस्टकार्ड भी फ्री उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन खूबियों से लैस हैं रथ

  • हाइड्रोलिक लिफ्ट: रथों में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है, जिससे संबंधित भाजपा नेता रथ के ऊपर जाएंगे संबोधित करेंगे।
  • टीवी: रथों में टीवी लगाया गया है। इस टीवी को सीसीटीवी कैमरों से कनेक्ट किया गया है।
  • बड़ा सोफा: अंदर एक बड़ा सोफा लगा हुआ है। लंबी यात्रा के दौरान नेता कुछ देर अकेले आराम भी कर सकेंगे।
  • छोटी पेंट्री कार: रथ में पेंट्री कार भी है जिसमें गरम चाय, कॉफी के साथ नाश्ता बनाने की सुविधा है।
  • फोन: इसके साथ ही रथ के अंदर से ड्राइवर से बातचीत करने के लिए फोन की सुविधा भी दी गई है।