मनोरंजन

गौहर खान ने ‘ ‘उई अम्मा’ पर किया जबरदस्त डांस

Spread the love

मुंबई

टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं गौहर खान इन दिनों ईशा मालवीय के साथ सरगुन मेहता और रवि दुबे के एक शो में नजर आ रही हैं, जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने उसी लुक में एक वीडियो बनाया, जो कि इंटरनेट पर हंगामा मचाए हुए है। राशा थडानी के गाने 'उई अम्मा' पर उन्होंने ऐसा ठुमका लगाया कि मलाइका अरोड़ा से लेकर ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय तक ने रिएक्ट किया है।

जहां रवीना टंडन की 19 साल की लाडली राशा थडानी ने डेब्यू मूवी 'आजाद' में तड़कता-भड़कता गाना 'उई अम्मा' करके सबको चौंका दिया। वहीं 41 साल की एक्ट्रेस, जो अब एक बेटे की मां भी हैं, उन्होंने भी इस गाने पर राशा को टक्कर देते हुए परफॉर्म किया है। गुलाबी साड़ी और आसमानी रंग के ब्लाउज में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

गौहर खान ने राशा थडानी को भी पीछे छोड़ा
गौहर खान ने इस वीडियो में राशा के हूबहू स्टेप्स किए हैं। उनके जैसे एक्सप्रेशन्स दिए हैं, जिसकी लोगों ने भर-भरकर तारीफ की है। मलाइका अरोड़ा ने रेड हार्ट इमोजी तो श्रीमा राय ने भी आंखों में बने रेड हार्ट वाले इमोजी से इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दर्ज किया। साथ ही रील लाइक भी की। इसके अलावा लोगों ने उन्हें एक्सप्रेशन्स क्वीन भी कहा।

गौहर खान का डांस देख लोगों का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'कितनी प्यारी लग रही हो।' एक ने लिखा, 'फायर मैम।' एक ने कहा, 'क्या ऐसी कोई चीज है जो आप नहीं कर सकती?' एक ने कहा, 'आप साड़ी में कितनी अच्छी लगती हो।' एक ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत संतूर मम्मी।' एक ने लिखा, 'जेहान की सुंदर मम्मा।' बता दें कि एक्ट्रेस ने 2020 में खुद से 6 साल छोटे जैद दरबार से शादी की थी और उन्हें एक बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *